अब गयादीन पटैल अपने लकवा का इलाज "कहानी सच्ची है" सरकारी खर्चे पर करा सकेगा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 नवंबर 2020

अब गयादीन पटैल अपने लकवा का इलाज "कहानी सच्ची है" सरकारी खर्चे पर करा सकेगा

दमोह | 29-नवम्बर-2020
 



 

 


     आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बन जाने से दमोह जिले की तहसील हटा के ग्राम कांटी निवासी गयादीन पटैल अब लकवा का इलाज सरकारी खर्चे से करा सकेंगे, यह सुविधा मिल जाने से गयादीन बहुत खुश है।
    60 वर्षीय गयादीन का कहना है शासन की आयुष्मान योजना हम जैसे आर्थिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए बरदान है l वे धन्यवाद और आशीर्वाद देते है जिन लोगों के कारण उन्हें उपचार करवाने की स्थिति मैं पहुंचा दिया l
    ग्राम कांटी के गयादीन अपनी आपबीती सुनाते है, पिछले हफ्ते मुझे लकवा लग गया था। मेरे शरीर का दाहिना भाग पूरी तरह से पैरालाइज हो चुका था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, निराश हो चुका था और गांव में ही झाड़ फूँक कराता रहा। तभी मेरे गांव के सरपंच अजय ने मुझे घर आकर बताया कि लोक सेवा केंद्र हटा में आयुष्मान कार्ड बनते हैं, वहां जाकर बनवा लो आपका इलाज सरकार की तरफ से 5 लाख तक बार्षिक फ्री हो जायेगा। सरपंच की बात सुनकर मैंने अपने लड़को से कहा की मुझे लोक सेवा केंद्र ले चलें। मैं उसी दिन किराये के बाहन से मैं लोक सेवा केंद्र हटा पहुंचा जहां मुझे वहां के प्रभारी उदयभान पटेल ने गाड़ी में आकर ही मेरा आयुष्मान कार्ड बना दिया और आज मुझे मात्र 30 रुपये में मेरा आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो गया l
    कलेक्टर दमोह श्री तरुण राठी के निर्देशन में गत‍दिवस जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा को प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना के पात्र हितग्राही पंजीयन कराकर अपने आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त करने लगे हैं।
    जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने बताया कि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही संबधित लोक सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन करायें और हितग्राही 30 रुपए का भुगतान कर आयुष्मान लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में गरीब और कमजोर परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्थ इंश्योरेंस योजना है। जिसके तहत गरीब तबके के लोग प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का इलाज योजना अंतर्गत सम्बद्ध किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय अस्पताल में करवा सकता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES