अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का सघन भ्रमण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 नवंबर 2020

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का सघन भ्रमण

गुना | 29-नवम्बर-2020
 



 

 

      अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन द्वारा विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्‍होंने आवश्यकतानुसार कंटेनमेंट एरिया को बढ़ाने के भी निर्देश। उन्होंने ‘’रोको टोको अभियान’’ अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क न लगाने वालों को रोका एवं टोका। साथ ही उन्होंने लगातार शहर में अनाउंसमेंट के माध्यम से स्वयं ही लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से भी चर्चा की। उन्होंने शहरवासियों को समझाइश दी कि यदि वे मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो कोविड-19 के संक्रमण का खतरा रहेगा। उन्‍होंने बताया कि मास्क न लगाने पर  उन्‍हें अम्बेडकर भवन अस्थाई जेल में भेजा जाएगा।
    इस अवसर पर जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्री सत्येंद्र सिंह रघुवंशी ने होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से चर्चा कर उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि यदि होम आइसोलेशन में किसी व्‍यक्ति को किसी भी प्रकार की तकलीफ होती है तो वह को बिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नंबर 1075 पर संपर्क कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
    इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES