बैंक पीओ बनने का अवसर, विज्ञापित हुए 2000 पद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

बैंक पीओ बनने का अवसर, विज्ञापित हुए 2000 पद

बड़वानी | 17-नवम्बर-2020
 



 

      प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में कार्यरत शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया और जितेन्द्र चौहान ने जानकारी दी कि बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर आया है। कुल 2000 से अधिक पद एसबीआई द्वारा विज्ञापित किये गये हैं। 14 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करें। इस परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी और अन्य मार्गदर्षन कॅरियर सेल से प्राप्त किया जा सकता है।
    डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि पीओ बनने के लिए तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होकर ऑनलाइन होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सौ अंकों के लिए सौ प्रश्न होंगे, जिन्हें एक घंटे में हल करना होगा। मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 155 प्रश्न होंगे, जिन्हें तीन घंटे में हल करना होगा। मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे। विवरणात्मक प्रश्नपत्र 25 अंकों का होगा, तीस मिनिट के इस टेस्ट में अंग्रेजी में निबंध, पत्र आदि लिखने को कहा जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होगी। मुख्य परीक्षा 29 जनवरी, 2021 को और साक्षात्कार फरवरी-मार्च 2021 में होगा। किसी भी संकाय में स्नातक हो चुके युवा इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है। विभिन्न वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES