छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर आवेदन व्हेरीफिकेशन के लिये संस्थाओं का ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर आवेदन व्हेरीफिकेशन के लिये संस्थाओं का ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य

रीवा | 03-नवम्बर-2020
 



 

      भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 में व्यवस्था की गई है। इन योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी।
    पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक सीएल सोनी ने कहा है कि संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए जिन छात्रों को भारत सरकार की नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में ई-केवाईसी पंजीयन अभितक लंबित है वे एनएसपी पोर्टल 2.0 पर दी गयी केवाईसी पंजीयन की प्रक्रिया अनुसार शैक्षणिक संस्थाएं शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वित्तीय शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु ईकेवाईसी एनएसपी 2.0 में पंजीयन के लिए पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट भवन रीवा में तत्काल सम्पर्क कर ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें। यदि ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन के अभाव में किसी विद्यार्थी का आवेदन ऑनलाइन व्हेरीफिकेशन नहीं हो पाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।      



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES