चुनाव समाप्‍त जिले के हित में जिला अधिकारी बड़ा सोचें और बड़ा करें - कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम समय-सीमा बैठक में दिये निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

चुनाव समाप्‍त जिले के हित में जिला अधिकारी बड़ा सोचें और बड़ा करें - कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम समय-सीमा बैठक में दिये निर्देश

गुना | 


   कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम ने जिले के समस्‍त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन कार्य निर्बाध, निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्णं संपन्‍न हुआ। इसमें सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से लगे सभी लोगों की महत्‍वपूर्णं, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सहयोग रहा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इसके लिए सभी को धन्‍यवाद। यह बात उन्‍होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कही। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, अपर कलेक्‍टर श्रीमति विदिशा मुखर्जी सहित समस्‍त कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
    उन्‍होंने निर्देशित किया कि अब समस्‍त विभागीय अधिकारी शासकीय योजनाओं से जो हितग्राही जिस योजना के लाभ के लिए पात्र है, को लाभान्वित करने कार्य योजना बनाएं और पूर्णं करें। उन्‍होंने जिले के समस्‍त विभागीय अधिकारियों को जिले के विकास एवं नागरिकों के उत्‍थन के लिए बड़ा सोचने और बड़ा करने की अपेक्षा भी की।
    उन्‍होंने कहा कि जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के परिवारों के विकास एवं आर्थिक उत्‍थान के विशेष प्रयास हों। इस हेतु रोडमेप बने। उन्‍हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ताकि प्रति परिवार उनकी मासिक आय 10,000 रूपये हो सके।
    इसके साथ ही उन्‍होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल कराने और सफलता दिलाए जाने हेतु नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ करने निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि बेटियों को अच्‍छे माहौल में अच्‍छे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु नि:शुल्‍क कोचिंग मिले। इस हेतु शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में व्‍यवस्‍था की जाए। उन्‍होंने गरीब वर्ग की बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रबंधन, सफल एवं व्‍यवस्थित संचालन की जिम्‍मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्धारित की।
    इसके साथ ही उन्‍होंने गुना शहर के सौन्‍दर्यीकरण, स्‍वच्‍छता एवं व्‍यवस्थित विकास तथा दुरूस्‍त यातायात व्‍यवस्‍था के निर्देश भी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को दिए। इस अवसर पर उन्‍होंने नगरीय क्षेत्रों में कोविड-19 के मद्देनजर मास्‍क नहीं लगाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई नहीं होने पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की तथा सार्वजनिक स्‍थलों पर चेहरे को मास्‍क से ढंककर नहीं रखने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर अर्थदण्‍ड वसूलने के कड़े निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्‍होंने राघौगढ़ नगर पालिक परिषद द्वारा लापरवाही बरतने के कारण नाराजगी व्‍यक्‍त की तथा मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद राघौगढ़ श्री हरीष श्रीवास्‍वत की दो वेतनवृद्धि रोकने कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया।
    बैठक में उन्‍होंने जिले के समस्‍त स्‍व-सहायता समूहों की प्रगति एवं उनके द्वारा उत्‍पादित सामग्रियों की ब्राण्डिग एवं बाजार उपलब्‍ध कराने किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया कि स्‍व-सहायता समूहों द्वारा उत्‍पादित अच्‍छे एवं गुणवत्‍तापूर्णं उत्‍पादों की मार्केटिंग कराने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्‍होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभागों को भी कृषि एवं उद्यानिकी के कृषकों के ऐसे विशेष उत्‍पाद जो जिले की पहचान स्‍थापित करने के प्रयासों में लगे हैं, कि ब्राण्डिग कराने, उनके प्रमाणीकरण कराने और मार्केटिंग के लिए आवश्‍यक सहयोग करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
    उन्‍होंने ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में जीएसटी चोरी के प्रकरणों में कतिपय व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों में छापे की कार्रवाई हुई हैं। इनमें जनपदों एवं पंचायतों द्वारा क्रय की निर्माण सामग्रियों में जीएसटी चोरी के प्रकरण भी शामिल हैं। इसके लिए संबंधित जनपदों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिम्‍मेदार होंगे।
    उन्‍होंने ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की संबंधित जनपद मुख्‍यालयों में पंचायतवार समीक्षा करने की बात कही और कहा कि संबंधित पंचायत सचिव प्रजेंटेशन तैयार रखें। उन्‍होंने कहा कि समीक्षा की शुरूआत राघौगढ़ से होगी तथा बाद में क्रमश: आरोन, बमोरी तथा गुना जनपद के निर्माण कार्यो की पंचायत सचिववार समीक्षा की जाएगी।
    इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि उर्वरक वितरण में व्‍यवस्‍था अंतर्गत किसान भाईयों को लाईनों में नहीं लगना पड़े। किसान भाईयों को घंटों लाईनों में लगने से होने वाली परेशानियों को संबंधित अधिकारी समझें। उन्‍होंने उर्वरक के व्‍यवस्थित वितरण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं उप संचालक कृषि की जिम्‍मेदारी तय की।
    उन्‍होंने दीपावली उपरांत स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक कार्यालयों की रैंकिंग कराने एवं सम्‍मानित करने, स्‍वच्‍छता पर‍निगरानी रखने एव जिम्‍मेदारी निर्धारित करने ग्रीन समितियां गठित करने तथा घर की तरह अपने शहर को स्‍वच्‍छ रखने में सभी को सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करने निर्देशित किया।   

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2021 पर साफ-स्‍वच्‍छ एवं कचरामुक्‍त गुना शहर बनाने
दिया गया प्रजेंटेशन

    उन्‍होंने घर से ही ठोस, गीले तथा जैविक कचरे को अलग-अलग डस्‍टबिन में रखने एवं निष्‍पादन तथा नगरीय निकायों के दायित्‍व एवं जिम्‍मेदारियां तथा नगरीय नि‍कायों की साफ-सफाई पर मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को विशेष ध्‍यान देने कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा निर्देशित किया गया।
    इस अवसर पर गुना शहर को स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2021 में सम्‍मानजनक रैंकिंग प्राप्‍त हो, के उद्देश्‍य से साफ-स्‍वच्‍छ एवं कचरामुक्‍त गुना शहर बनाने श्री मोहित मोहनवानी, श्री गोलू टुटेजा, श्री महेन्‍द्र चिलाटे एवं श्री लखन मालवीय द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया एवं महत्‍वपूर्णं बिंदुओं की जानकारी दी गयी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES