डेंगू एवं चिकगुनिया रोग से बचें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

डेंगू एवं चिकगुनिया रोग से बचें

मन्दसौर | 30-नवम्बर-2020
 



 

    मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू बुखार (बीमारी) डेन नामक वायरस के कारण होती है एवं एडीज मच्‍छर के द्वारा फैलाई जाती है। एडीज मच्‍छर के काटने से बचाव एवं एडीज मच्‍छर की पैदाइश को रोककर इस बीमारी से बचा जा सकता है। बीमारी के नियंत्रण हेतु बचाव व जागरूकता ही महत्‍वपूर्ण उपाय निम्‍न है। डेंगू बुखार के लक्षण 2 से 7 दिन में बुखार, सिरदर्द, मॉसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द एवं आखों के आसपास दर्द हो सकते है। गंभीर अवस्‍था में नाक, मसुड़ों, पेट/आंत से खून का रिसाव होना गंभीर अवस्‍था है। एक से पॉच दिन तक बुखार होने पर एवं पॉच दिन से अधिक का बुखार होने पर मेक-एलाईजा(आई.जी.एम) किट से जॉच की जाएगी। डेंगू की जॉच के लिए जिला अस्‍पताल मंदसौर में जॉच की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध है। वयस्‍क मच्‍छर को नष्‍ट करने के लिए पॉजीटिव मरीज के घर व आसपास के घरों में पायरेथ्रम का स्‍पेस स्‍प्रे. अथवा पॉजीटिव घर में धुआ करने की सलाह दी जाती है। डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु मच्‍छर की उत्‍पति स्‍थलों में पैदा होने से रोककर मच्‍छरों से काटने से बचाव के उपाय कर बीमारी को फैलने से बचा जा सकता है। यह बीमारी छोटे बच्‍चे, बुढे, इंसान व गर्भवती माताओं को अधिक प्रभावित करती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES