
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण फेस मास्क का प्रत्येक नागरिक द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्यता उपयोग किया जाए तथा पालन नहीं करने वाले नागरिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। संक्रमण से बचाव हेतु सभी बैंक वृद्धजन हितग्राहियों को दिनांक निर्धारित कर एसएमएस आदि तकनीक के माध्यम से बैंक शाखा बुलाए। साथ ही उन्हें वीडियो कॉलिंग आदि माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें। विवाह समारोह में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्यतः पालन किया जाए।यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए।
शनिवार 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सिवनीमालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री अमीन राइन ,श्री प्रकाश शिवहरे, डॉ अतुल सेठा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश कौशल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने निर्देशित किया कि सभी बैंक शाखाओं द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बैंक शाखा की जवाबदेयता होगी। बैंकों में वृद्धजनों की सुविधा हेतु उचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई एवं कोरोना प्रसार के नियंत्रण हेतु सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड़ उपचार हेतु जरूरी जिले में तैयार आईसीयू के लिए एमडी डॉक्टर की व्यवस्था हेतु शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं प्रशासन के लगातार बेहतर प्रयासों से जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। साथ ही बाढ़ आपदा से निपटने एवं उपार्जन में भी बेहतर कार्य किया गया है।
बैठक में विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि कोरोना से निपटने हेतु जन जागरूकता महत्वपूर्ण है, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों हेतु लोगो को प्रेरित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राएं तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएँ विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप गाइडेंस के लिए स्कूल/कॉलेज आ सकेंगे। उन्होने बताया कि जिले में कोरोना नियंत्रण हेतु बेहतर मैनेजमेंट किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है ताकि प्राथमिक स्तर पर वायरस को नियंत्रित किया जा सके। जिले में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कंट्रोल सेंटर 24 घंटे सक्रिय है जिसके माध्यम से पॉजिटिव मरीजों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है । कोविड़ केयर सेंटर एवं समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। फलस्वरूप जिले में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें