दिव्यांग शिविर में 303 दिव्यांगों की हुई जांच कलेक्टर ने दिव्यांग शिविर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

दिव्यांग शिविर में 303 दिव्यांगों की हुई जांच कलेक्टर ने दिव्यांग शिविर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रीवा | 


 

 


    जिला प्रशासन, नगरीय निकाय तथा एलम्को के संयुक्त प्रयासों से मॉडल स्कूल रीवा में दिव्यांगों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रीवा नगर निगम तथा गोविंदगढ़ नगर परिषद के 303 दिव्यांगों की जांच की गयी। इसमें से 253 दिव्यांग कृत्रिम उपकरण के लिए पात्र पाये गये। इन्हें शीघ्र ही इसका वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में 10 आवेदन पत्र लीगल गार्जियनशिप के लिये तथा 70 आवेदन पत्र निरामया बीमा योजना के प्राप्त किये गये। एलम्को संस्था द्वारा पात्र दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे। कलेक्टर ने कई दिव्यांगजनों से चर्चा करते हुए शिविर में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
    शिविर प्रात: 10 बजे आरंभ हुआ। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शिविर में बनाये गये प्रत्येक काउंटर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  कलेक्टर ने एलम्को संस्था के शिविर प्रभारी को भी दिव्यांगों के पंजीयन के तथा जांच के लिए पर्याप्त काउंटर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कई दिव्यांगों को शिविर में मौके पर ही जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए।
    शिविर स्थल के प्रवेश द्वार पर दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गयी जिनके पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं थे उन्हें मौके पर ही आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिविर में आवेदन के लिए फोटो खींचने की भी व्यवस्था की गयी। शिविर स्थल में दिव्यांगों को नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ते तथा पानी की सुविधा दी गयी। दिव्यांगों के अभिलेखों की नि:शुल्क फोटो कापी की भी शिविर में व्यवस्था की गयी। शिविर में कई पात्र दिव्यांगों के दिव्यांगता पेंशन के आवेदन पत्र भरवाये गये। इन्हें शीघ्र ही पेंशन राशि मंजूर की जायेगी। शिविर को सफल बनाने में जिला रेडक्रास समिति तथा एन.सी.सी. एवं स्काउट के वालेन्टियर्स ने सराहनीय योगदान दिया। शिविर में संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, जिला रेडक्रास समिति के सचिव विनोद श्रीवास्तव, समाजसेविका श्रीमती सुशीला दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES