दिव्यांगजनों को हर तरह की सुविधाएं दी जायेगी - सांसद श्री मिश्र दिव्यांगों की जांच के लिए सबसे सफल शिविर रीवा में आयोजित किये गये - कमिश्नर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

दिव्यांगजनों को हर तरह की सुविधाएं दी जायेगी - सांसद श्री मिश्र दिव्यांगों की जांच के लिए सबसे सफल शिविर रीवा में आयोजित किये गये - कमिश्नर

रीवा | 29-नवम्बर-2020
 



 

      जिला प्रशासन तथा भारत सरकार की संस्था एलिम्को के सहयोग से जिले भर में 18 नवम्बर से 29 नवम्बर तक दिव्यांगों की जांच के शिविर लगाये गये। रीवा में शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में जिले का अंतिम शिविर लगाया गया। शिविर का समापन सांसद श्री जनार्दन मिश्र, रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया। अंतिम शिविर में रीवा जनपद पंचायत के दिव्यांगों की जांच की गयी। इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक 604 दिव्यांगों की जांच की गयी तथा 222 को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किये गये। एलिम्को द्वारा कृत्रिम उपकरणों के लिए 340 दिव्यांगों का चिन्हांकन किया गया। शिविर में निरामय बीमा योजना के 30, लीगल गार्जियनशिप के 3 तथा यूडीआईडी के 120 आवेदन पत्र भरवाये गये। शिविर मे सांसद श्री मिश्र ने दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। शिविर में कमिश्नर श्री जैन तथा कलेक्टर ने दिव्यांगों की जांच में सराहनीय योगदान देने के लिए एलिम्को संस्था के डाक्टरों तथा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    शिविर में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि प्रशासन ने रीवा जिले के सभी विकासखण्डों में दिव्यांगों की जांच के लिए सफल शिविर आयोजित किये। मौके पर ही दिव्यांगों की जांच करके उन्हें उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में ही मेडिकल प्रमाण पत्र तथा आधार पंजीयन की तत्काल सुविधा मिली। जिले के सभी दिव्यांगों को सरकार द्वारा हर तरह की सुविधा दी जायेगी। शिविरों में पेंशन के आवेदन पत्र भी भरवाये गये हैं। दिव्यांग शासन की योजनाओं का लाभ लेकर समाज की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभाये। सांसद ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन तथा इसे सफल बनाने में सहयोग देने वाले विभागों एवं संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
    शिविर में कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि प्रकृति ने दिव्यांगों के साथ भले ही अन्याय किया हो लेकिन ईश्वर ने आप सबको कोई ने कोई विशेष गुण आवश्य दिया है। जिले भर में आयोजित शिविरों में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र तैयार कर वितरित किये गये। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा 5 हजार से अधिक दिव्यांगों का विभिन्न उपकरणों के लिए चयन किया गया है। जनवरी माह में शिविर लगाकर इन उपकरणों का वितरण किया जायेगा। दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद यात्रा में छूट, शासकीय सेवा में अवसर तथा अन्य सुविधाएं दी जायेगी। शिविर में अब तक 14 हजार 781 दिव्यांगों ने भाग लिया। जिनमें से मेडिकल टीम द्वारा 11240 को परीक्षण किया गया तथा 3 हजार 141 दिव्यांगों को स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये गये। पूरे प्रदेश में दिव्यांगों की जांच के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। प्रदेश मे सर्वाधिक सफल शिविर रीवा जिले में आयोजित किये गये। इसके लिए कलेक्टर तथा सभी अधिकारियों, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, एलिम्को की टीम, रेडक्रास दल, एनसीसी तथा स्काउड के वालेंटियर्स के एवं स्वंसेवी संस्थायें बधाई के पात्र हैं। मीडिया के साथियों ने भी शिविरों का शानदार कवरेज किया जिससे अधिकतम दिव्यांग शिविरों का लाभ उठा सके। शिविरों को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
    इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि रीवा जिले में कमिश्नर श्री जैन के मार्गदर्शन में राजस्व अमले, नगरीय निकायों, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा एलिम्को ने मिलकर दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किये। रेडक्रास के साथियों तथा वालेंटियर्स ने भी शिविरों में सराहनीय योगदान दिया। जनप्रतिनिधियों ने भी शिविरों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर ने अच्छे कवरेज के लिए पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने शिविरों को सफल बनाने में सहयोग देने वाले विभागों, संस्थाओं तथा व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। एलिम्को संस्था के प्रतिनिधि डॉ. एन. हरिचन्द्रन ने शिविरों में प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। शिविर में संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम फरहीन खान, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जनपद के सीईओ हरिशचन्द्र, रेडक्रास समिति के सचिव विनोद श्रीवास्तव जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES