ग्राम धनेरा में सभी गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

ग्राम धनेरा में सभी गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी

टीकमगढ़ | 


ग्राम धनेरा तहसील खरगापुर जिला टीकमगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीज की पुष्टि हो जाने के फलस्वरूप कोरोना वायरस के संकमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा ग्राम धनेरा तहसील खरगापुर की सीमा में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाकर कर्फ्यू आदेश का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु आदेषित किया गया है।
साथ ही ग्राम धनेरा तहसील खरगापुर में रघुवीर नाथ के मकान से राजू नाथ के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर एकत्रित होने, खड़े होने, वाहन/यातायात के किसी भी साधन का उपयोग करने तथा उक्त क्षेत्र में दूध, किराना, सब्जी मंडी दवा दुकान से विक्रय आदि सभी क्रियाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही ग्राम धनेरा तहसील खरगापुर में निवासरत रहवासियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने घरों पर ही रहें, ताकि सोशल डिस्टंेसिंग सुनिश्चित की जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES