
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को विदिशा जिले उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण उपरांत स्वास्थ्य विभाग एवं मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों की संयुक्त बैठक आहूत कर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चौबीस घंटे क्रियाशील बनाए जाने हेतु क्या प्रबंध किए जाए इसके अलावा प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सकें के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिए है।
संभागायुक्त श्री कियावत ने चिकित्सा अधिकारियों से सुझाव के उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में पदस्थ सीएचओ एवं एएनएम के संयुक्त प्रशिक्षण हेतु मेडीकल कॉलेज में प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है हरेक बैच में बीस-बीस के प्रशिक्षण हेतु आवासीय सुविधा सहित लेक्चर और प्रेक्टिकल की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में होने वाले डिलेवरी के दौरान उपस्थित रहकर प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। करीब दो सप्ताह के उक्त प्रशिक्षण उपरांत संबंधितों को विकासखण्ड मुख्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
संभागायुक्त ने उपरोक्त प्रशिक्षण की रूपरेखा तय करने हेतु मेडीकल कॉलेज के डीन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संयुक्त रूप से जबावदेंही सौंपी है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्वास्थ्य अमला पूर्ण प्रशिक्षित हो जाने पर जिले में 19 डिलेवरी पाइंट बढ जाएंगे। निश्चित ही इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ किलोमीटर की परिधि में सुरक्षित प्रसव की सुविधाएं गर्भवती महिलाओं को सुगमता से मिल सकेगी।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि संभागायुक्त द्वारा भ्रमण के दौरान जिन-जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यो के सम्पादन हेतु निर्देश दिए है उन कार्यो को समय सीमा में पूरा कराने की नैतिक जिम्मेदारी संबंधित विभागो के अधिकारियों की है। अतः उन सबको दुबारा याद दिलाने की आवश्यकता ना पडे़।
कलेक्टर डॉ जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पदस्थ आंगनबाडी विभाग का अमला यह सुनिश्चित करें कि घर में अब एक भी डिलेवरी नही होगी। सुरक्षित सामान्य प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में तथा जटिल प्रसव जिला चिकित्सालय को प्रेषित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ जैन ने बासौदा एवं सिरोंज के जन चिकित्सालयो में भी आपरेशन से डिलेवरी कराए जाने के लिए आवश्यक प्रबंध तथा चिकित्सकों की सुविधा के संबंध में निर्देश दिए है।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे, मेडीकल कॉलेज के एमडी डॉ प्रशांत वडगवालकर के अलावा महिला चिकित्सक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें