हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर में 443 बेड खाली - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 नवंबर 2020

हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड सेंटर में 443 बेड खाली

भोपाल | 


 

      कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के 440 और टीबी अस्पताल के 100 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे ।

    अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई.डी. चौरसिया ने बताया है कि शनिवार 01 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय में 443 बेड रिक्त थे । इसमें  टीबी अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में आक्सीजन युक्त 100 बेड भी सम्मिलित हैं।

    हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 90 आईसीयू  बेड में से 65 भरे हुए हैं जबकि 25 आईसीयू बेड रिक्त हैं। इसी तरह 60 एचडीयू बेड में से 5 भरे और 55 बेड रिक्त है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 390 में से 27 भरे हुए हैं जबकि 363 बेड रिक्त हैं।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES