जलीय संरचनाओं की सफाई एवं संवर्धन का कार्य प्रारंभ "स्वच्छ सर्वेक्षण 2021" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 नवंबर 2020

जलीय संरचनाओं की सफाई एवं संवर्धन का कार्य प्रारंभ "स्वच्छ सर्वेक्षण 2021"

गुना | 29-नवम्बर-2020
 



 

 

        नगर पालिका परिषद गुना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत जलीय संरचनाओं की सफाई एवं संवर्धन का कार्य प्रारंभ कराया गया है। जिसके अंतर्गत शहर के बीचों-बीच निकलने वाली गुनिया नदी  की सफाई का कार्य जे.सी.बी. मशीन द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः गुनिया नदी के किनारे पेंशनर संघ द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान पेंशनर संघ के सभी साथी सदस्‍य तथा नगरपालिका अमला उपस्थित हुए।
     मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव ने बताया कि गुनिया नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य करने हेतु निरंतर सफाई कार्य कराया जाएगा साथ ही दोनों और फूलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे नदी को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें। न खुद कचरा डाले, न ही दूसरे लोगों को कचरा डालने दें। इसी क्रम में प्रात: 9:00 बजे भगत सिंह यादगार मंच द्वारा पौधरोपण किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES