
मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की सीआरपी दीदियों को विकासखण्ड अम्बाह के जनपद सभागार में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में क्रिसिल संस्था भोपाल के श्री विनय कुमार, विकासखण्ड प्रबन्धक अम्बाह श्री दिवाकर शर्मा, विकासखण्ड पोरसा के प्रबन्धक श्री तपन मिश्रा उपस्थित थे। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में 7 विन्दुओ के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आय व्यय, बचत, बीमा, नगद रहित व्यवहार, कर्ज, स्वयं सहायता समूह, अन्य वित्तीय योजनाएं पर प्रशिक्षणय दिया गया। इन सातों बिन्दुओ सहित ग्राम में स्व-सहायता समूहों के सामुदायिक अभिप्रेरणा से सामाजिक व वित्तीय समावेशन के लक्ष्य की प्राप्ति सहित निर्माण, व्ययपार, सेवा क्षेत्रों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में प्रमुख भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें सत्र की शुरुआत प्रथम दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबाह श्री ललित चौधरी के द्वारा की गई। वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण में बचत लाभ, हानि, आय-व्यय बीमा, पेंशन, पीपीएफ खाता आदि विषयों पर 7 मॉडल के आधार पर प्रशिक्षण अंबाह एवं पोरसा की कुल 24 दीदियों को दिया गया, जो दीदीयां ग्रामों में जाकर गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री विनय कुमार ने दिया।
द्वितीय दिवस में कार्यक्रम समापन सत्र में डीपीएम श्री दिनेश तोमर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मुरैना ने समस्त दीदियों से फीडबैक लेकर ग्रामवार कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें टास्क अनुसार मानदेय भी मिल सकेगा। कार्यक्रम में मुख्यतः प्रेरणा संकुल स्तरीय संगठन अम्बाह की श्रीमती उर्मिला तोमर, श्रीमती मनीषा राठौर, श्रीमती सीमा सहित पोरसा विकासखण्ड की श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती मधु, श्री तपन मिश्रा, श्री मुकेश बुनकर, श्री दुष्यंत शाक्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें