कार्तिक पूर्णिमा पर बुखारदास बाबा मेला नहीं लगेगा श्रद्धालु सीमित संख्या में ही आकर चढ़ा सकेंगे निशान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 नवंबर 2020

कार्तिक पूर्णिमा पर बुखारदास बाबा मेला नहीं लगेगा श्रद्धालु सीमित संख्या में ही आकर चढ़ा सकेंगे निशान

खण्डवा | 


 

    एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि प्रतिवर्ष बुखार दास बाबा मंदिर समाधि स्थल छनेरा नया हरसूद पर कार्तिक  पूर्णिमा के दिन भक्तजनों द्वारा निशान चढ़ाया जाते है एवं बुखार दास का विशाल मेला लगता है। परंतु इस वर्ष, कोरोना महामारी को देखते हुए बुखार दास बाबा समाधि के महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 30 नवम्बर को केवल निशान चढ़ाया जाएंगे। आसपास क्षेत्र एवं ग्रामों से आने वाले भक्तगण जो बाबा को निशान चढ़ाने आते हैं, उनसे महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें और प्रत्येक निशान के साथ केवल 5-10 श्रद्धालु ही आयें। एसडीएम डॉ. झाडे ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करें।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES