कमिश्नर नर्मदापुरम के प्रयासों से आशीष को मिली अनुकंपा नियुक्ति - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

demo-image

कमिश्नर नर्मदापुरम के प्रयासों से आशीष को मिली अनुकंपा नियुक्ति

होशंगाबाद | 03-नवम्बर-2020
 



   कमिश्नर नर्मदापुरम  श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के सिवनी मालवा बनापुरा निवासी श्री आशीष रघुवंशी को शासन के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हुई है। कमिश्नर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन एवं स्थापना संबंधी प्रकरणों की सघन समीक्षा एवं उनके निराकरण से यह शीघ्र संभव हो पाया है।
   उल्लेखनीय है कि जिले के सिवनी मालवा बनापुरा निवासी श्री आशीष रघुवंशी के पिता श्री मनमोहन रघुवंशी शासकीय नवीन हाईस्कूल सिवनीमालवा में लेखापाल के पद पर पदस्थ थे। उनकी सेवा में रहते हुए 7 नवंबर 2017 में मृत्यु हो गई थी।  अनुकंपा नियुक्ति हेतु शासकीय  कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा को आवेदन प्राप्त हुआ था। किन्तु आशीष के प्रकरण का उचित निराकरण नहीं हो पा रहा था एवं उसे अनुकम्पा नियुक्ति मिलने में विलम्ब हो रहा था। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव के द्वारा उक्त प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु प्राचार्य शासकीय कुसुम महाविद्यालय को कड़ी चेतावनी का नोटिस जारी किया गया एवं 7 दिवस में प्रकरण किस स्तर पर लंबित है तथा इस सम्बन्ध की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कमिश्नर द्वारा प्रकरण को समय सीमा के पत्रों में  भी शामिल किया गया।  कमिश्नर श्री श्रीवास्तव के निर्देशन में उक्त प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग एवं अन्तर्विभागीय समन्वय तदोपरांत निराकरण किया गया है। साथ ही प्रकरण के निराकरण में अनावश्यक विलंब के  सम्बन्ध में प्राचार्य शासकीय कुसुम महाविद्यालय से स्पष्ट अभिमत सहित रिपोर्ट 7 दिवस में  मांगी गई है।
   ज्ञातत्व है कि कमिश्नर श्री श्रीवास्तव के निर्देशन में संभाग के तीनों जिलों में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं स्थापना संबंधी प्रकरणों के तत्परता पूर्वक निराकरण हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है। प्रतिमाह कमिश्नर द्वारा  सभी विभागों के लंबित स्थापना संबंधी प्रकरणों एवं उनके निराकरण की प्रगति की समीक्षा की जा रही है ।फलस्वरूप तीनों जिले में कार्यालयीन प्रकरणों के निराकरण में तेजी परिलक्षित हुई है। साथ ही प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब करने वालों अधिकारियों के  विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

VIDISHA TIMES

?????? ??????

नाम

ईमेल *

संदेश *