कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने की स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना आमजन दिवाली पर्व पर स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का क्रय करें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 नवंबर 2020

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने की स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना आमजन दिवाली पर्व पर स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का क्रय करें

होशंगाबाद | 


 

    शुक्रवार 13 नवंबर को आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कमिश्नर ने समूह द्वारा  दीवाली पर्व हेतु  निर्मित गाय के गोबर से निर्मित गौ दीप,शुभ लाभ व श्री चरण भेंट आदि सामग्रियों का अवलोकन किया एवं उनसे विभिन्न उत्पाद क्रय किए।
    इस अवसर पर  कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने  स्व सहायता समूहो के द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की एवं अधिकारियों को समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की  बेहतर मार्केटिंग के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि समूह के उत्पादों को बड़े शहरों में मार्केटिंग के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर  मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था की जाए।उत्पादों की  मार्केटिंग हेतु स्थानीय हॉट बाजार व छोटे शहर अथवा कस्बो की दुकान रखवाकर की जाए। उत्पादों की मार्केटिंग हेतु बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए जिससे  अधिक से अधिक लोंगो को समूह द्वारा बनाये जाने उत्पादों की जानकारी मिल सकें ।
      कमिश्नर ने आम जनता से भी अपील की है वें स्व सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों को व स्थानीय स्तर पर बनने वाले  उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा क्रय करें व इसके लिये अन्य लोगो को भी जागरूक करें।  महिला शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की अध्य्क्ष पुष्पा कटारे व सरस्वति स्व सहायता समूह की सदस्य ललिता बामने के द्वारा कमिश्नर श्री श्रीवास्तव  को बताया गया की वर्तमान  में जिले के विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा आजीविका उत्पाद के रूप में फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर हर्बल साबुन, वाशिंग पाउडर, हैंडवाश, डिशवाश, झाड़ू, सॉफ्ट टॉय, टेडीवीयर, गृह सज्जा हेतु सजावटी वस्तुएं  चूड़ी कंगन, अचार, बड़ी, पापड़,आलू चिप्स, मसाले मशरूम, गौदीप,लक्ष्मी जी की मूर्ति, फूल मालाएं इत्यादि उत्पाद बनाये जा रहे है। जिनका विक्रय जनपद व तहसील स्तर पर छोटी छोटी दुकान व केनोपी लगाकर महिलाएं कर रही है।
  कमिश्नर श्री श्रीवास्तव  ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को दीपावली पर्व  की शुभकामनाएं दी।जिला प्रबंधक श्री आशीष शर्मा ने कमिश्नर श्री श्रीवास्तव को जिले में एनआरएलएम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।  उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए सभी उत्पाद मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत होशंगाबाद द्वारा बनाई गई ऑनलाइन सेलिंग लिंक http//mydukaan.io/aajeevikabazarhoshangabad के माध्यम से होम डिलीवरी हेतु ऑनलाइन आर्डर किए जा सकते हैं l उल्लेखनीय है कि गुरुवार को  कलेक्टर श्री धनंजय सिंह  , पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर  व सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने  भी  स्व सहायता समूहों की दीदियों को  दीपावली पर्व की  शुभकामनाएं दी तथा गौ दीप का क्रय किया।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES