खरीफ उपार्जन के सुचारू संचालन के लिए दल गठित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 नवंबर 2020

खरीफ उपार्जन के सुचारू संचालन के लिए दल गठित

होशंगाबाद | 


 

    जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए शासन द्वारा विपणन संघ (मार्कफेड) होशंगाबाद को अधिकृत किया गया है। उक्त अधिकृत एजेंसी द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जिले में निर्धारित 43 उपार्जन केन्द्रों/मंडियो में उपार्जन कार्य किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि जिले में उपार्जन कार्य विधिवत संचालन एवं केन्द्रो पर आवश्यक लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकृत अधिकारी संबंधित क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी पूर्व समस्त व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खंड स्तरीय बैठक का आयोजन कर शासन निर्देशो के अनुरूप एफएक्यू धान खरीदे जाने के संबंध में अवगत कराएंगे  एवं केन्द्रों पर लॉजिस्टिक्स  की समुचित व्यवस्था चेक लिस्ट अनुसार पूर्ण कराकर प्रतिवेदन 18 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे।
       खरीफ उपार्जन के लिए नियुक्त अधिकारियों में विकासखंड सोहागपुर के लिए उपायुक्त सहकारिता बीएस परते मो.नं. 7067932949, पिपरिया के लिए जिला प्रबंधक एमपीस्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन दिलीप सक्सेना 9424474585, इटारसी के लिए जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिकस्टिक्स कार्पोरेशन रवीन्द्र ताराम 8969277302, बनखेड़ी के लिए जिला विपणन अधिकारी प्रदीप ग्रेवाल 9425684608 एवं विकासखंड होशंगाबाद एवं बाबई के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरके दुबे 8959720202  की  ड्यूटी लगाई गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES