’कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाये और सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करें’ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 नवंबर 2020

’कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाये और सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करें’

उमरिया | 


 

      कोरोना वायरस कोविड 19 वैश्विक महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की जनता से अपील की गई कि वह सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही है तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं एवं अपना सेम्पल देकर कोरोना वायरस की जांच कराएं। सदैव मास्क का उपयोग करें, नियमित अंतराल पर अपने हाथो को साफ पानी एवं साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। इससे आप स्वयं को अपने बुजुर्ग माता-पिता, अपने छोटे-छोटे बच्चो को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखते हुए कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। दस वर्ष तक के बच्चों तथा वृद्वजनों एवं गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, कैंसर, डायबिटिज, टीबी, किडनी रोग, लीवर रोग से पीडित व्यक्तियों में इस बीमारी का खतरा अधिक होता है, अतः ऐसे व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाओं का सेवन नियमित रूप से करते रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आएं ना ही अफवाह फैलाएं, घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है। आपके क्षेत्र में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं अन्य स्टाफ का सहयोग करें।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES