लोक निर्माण विभाग ने भरवाए छावनी की सडक के गहरे गड्ढे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

लोक निर्माण विभाग ने भरवाए छावनी की सडक के गहरे गड्ढे

सागर | 


 

      छावनी बोर्ड के अंतर्गत एमईएस ऑफिस के बाजू से पटकुई मार्ग को जोडने वाली सवा चार सौ मीटर क्षतिग्रस्त सडके गड्ढे भरवाने लोक निर्माण विभाग आगे आया है। मालूम हो कि एमईएस कार्यालय के बाजू से कॉन्वेट स्कूल को जाने वाले मार्ग से आगे पटकुई को जोडने वाली सडक के बीच में 425 मीटर में सडक लंबे समय से छावनी बोर्ड द्वारा बनवाई नहीं गई थी। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और छावनी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा उपरोक्त सडक के गड्ढों को भरवाने का कार्य कराया गया है। 425 मीटर की जर्जर सडक में गहरे गड्ढे हो गए थे जिस पर से निकलना मुश्किल हो गया था। लोक निर्माण विभाग  द्वारा गिट्टी और मुरम डलवा कर गड्ढों को भरवाने का कार्य कराया गया है। सीसी रोड से पटकुई मार्ग के संकेतक बीच की सडक छावनी बनायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES