मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पटाखें नहीं फोड़ने की अपील - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पटाखें नहीं फोड़ने की अपील

शाजापुर | 


   मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एसएन द्विवेदी ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि इस साल दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ें। श्री द्विवेदी ने बताया कि कोरोना पीड़ितों को सब से अधिक परेशानी सांस फूलने की होती है, ये फेफड़े से संबंधित है। जो लोग कोरोना से ठीक हो जाते है, उन्हें भी पूरी तरह सामान्य होने में बहुत समय लगता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए हम और हमारा पूरा परिवार दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ेंगे। इस महामारी में किसी भी जगह होम क्वारंटीन रह रहे मरीजों के लिए यह जहरीली गैस बहुत घातक होगी। सभी कोशिश करें कि कम से कम इस बार जहरीलें धुएं की वजह से किसी भाई बहन की जान जोखिम में ना आए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की रिपोर्ट अनुसार पटाखों का धुंआ कोरोना काल में घातक हैं। दीपावली पर हमें पटाखें के जहरीले धुंए से शहर को बचाना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES