निर्धारित दर पर गेहूं बोनी जाति का उपलब्ध - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 नवंबर 2020

निर्धारित दर पर गेहूं बोनी जाति का उपलब्ध

सतना | 
 



 

 

    क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम ने बताया है कि रबी वर्ष 2020-21 हेतु गेहूं फसल के उन्नत नवीन किस्म बीज कृषक बीज निगम से निर्धारित दर पर क्रय कर सकते हैं। बताया गया है कि गेहूं बोनी जाति का 3700 रूपये प्रति क्विंटल विक्रय दर निर्धारित है। जिले में 2250 क्विंटल उपलब्ध है। बीजों की प्राप्ति हेतु जिले के बीज प्रक्रिया केन्द्र/प्रक्षेत्र/कृषि विभाग/प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों तथा विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं। सभी किसान अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक मो0नं0-9131518589 एवं प्रक्रिया प्रभारी रेवरा मो0 9630179505 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES