निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएं - कलेक्टर निर्माणाधीन कार्यों की मौके पर जाकर समीक्षा की जाए, जिला चिकित्सालय व सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कायाकल्प एवं स्वच्छता पर विशेष दे, कलेक्टर श्री सिंह ने की स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 नवंबर 2020

निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएं - कलेक्टर निर्माणाधीन कार्यों की मौके पर जाकर समीक्षा की जाए, जिला चिकित्सालय व सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कायाकल्प एवं स्वच्छता पर विशेष दे, कलेक्टर श्री सिंह ने की स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

होशंगाबाद |


 

 


      स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएं। जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कायाकल्प एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं उप यंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को दिए।
       कलेक्टर श्री धनंजय सिंह शुक्रवार 6 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों, योजनाओं पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं आयुष विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉ दिनेश देहरवार उपस्थित रहे।
      कलेक्टर  सिंह ने सिविल सर्जन, उपयंत्री एनएचएम एवं एसडीओ पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता सूचक बोर्ड लगाए जाएं। वार्डो एवं शौचालयों  की नियमित साफ-सफाई की जाए। उन्होंने चिकित्सालय में स्वच्छता हेतु शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को  साफ सफाई कार्यों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया।
      कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, एसडीओ  पीडब्ल्यूडी एवं उपयंत्री एनएचएम को निर्देशित किया कि  वे रोगी कल्याण समिति अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को चिन्हित कर उन्हें जल्द पूरा कराएं। अप्रारंभ कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराएं। नियमित मौके पर जाकर निर्माण कार्यो का जायजा ले। कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत अल्ट्रासाउंड मशीनों के परीक्षण उपरांत प्रस्ताव जिला सलाहकार समिति को देने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES