निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य की कलेक्टर ने की सराहना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य की कलेक्टर ने की सराहना

दतिया | 


 

      कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता ने भाण्ड़ेर विधानसभा (अ.जा.) निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढ़ग से से निष्ठा एवं पूरी दार्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की है।
    कलेक्टर श्री दत्ता बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मतदान कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द सिंह माहौर सहित निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दत्ता ने प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी, निष्ठा एवं पारदर्शिता और समन्वय के साथ निर्वाचन का कार्य संपादित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसा कार्य करें कि जिले को एक नई पहचान मिले।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES