ऑनलाइन स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत का हुआ आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 नवंबर 2020

ऑनलाइन स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत का हुआ आयोजन

सीधी | 


 

   म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 31 अक्टूवर 2020 को ऑनलाईन स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश श्री सिंह के द्वारा स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले में जिला मुख्यालय सीधी में 03 खण्डपीठ एवं तहसील समिति चुरहट/ मझौली/रामपुर नैकिन में 01-01 खण्डपीठें गठित है। जिला न्यायालय सीधी में पारिवारिक प्रकरणों के निराकरण हेतु कुटुम्ब न्यायालय, अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों के प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा मजिस्टेट न्यायालयों के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के न्यायालय में सुनवाई हेतु प्रकरण रखे गये ।
   उक्त स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से सिविल आर्बिट्रेशन इजराय 02 प्रकरण का निराकरण किया जाकर पक्षकार से 8,60304 रूपये जमाकराया जाकर राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया व विद्युत अधिनियम के पेण्डिंग प्रकरण 02 प्रकरणों का निराकरण् किया जाकर 8262 जमा कराये गये। इसी तरह परिवार न्यायालय के 01 प्रकरण एवं धारा एन आई एक्ट के 02 प्रकरण निराकरण किया जाकर  81990 पक्षकार को दिलाया गया। इस प्रकार लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित कुल 07 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
   आज दिनांक 31.10.2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ग्राम खम्होनियाकला तहसील चुरहट में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया के द्वारा मीडिएशन, लोक अदालत राष्टीय एकता को बनाये रखने के संबंध में एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES