ऑनलाइन स्थाई निरंतर लोक अदालत विशेष लोक अदालत का हुआ आयोजन 10 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा अवार्ड राशि रुपये तेरह लाख इक्कीस हजार दो सौ चैरहतर रूपये समझौता राशि के आदेश पारित, 20 व्यक्ति लाभांवित हुये - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 नवंबर 2020

ऑनलाइन स्थाई निरंतर लोक अदालत विशेष लोक अदालत का हुआ आयोजन 10 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा अवार्ड राशि रुपये तेरह लाख इक्कीस हजार दो सौ चैरहतर रूपये समझौता राशि के आदेश पारित, 20 व्यक्ति लाभांवित हुये

हरदा | 


 

   जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चन्द्रा के मार्गदर्शन में 31अक्टूबर 2020 को स्थाई निरंतर/ विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय हरदा तथा व्यवहार न्यायालय खिरकिया में किया गया। 
   न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.एस. शाक्य ने बताया कि आनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत/ विशेष लोक अदालत हेतु हरदा न्यायालय के साथ साथ तहसील न्यायालय खिरकिया में भी आनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत/ विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। हरदा जिला न्यायालय में 03 खंडपीठें एवं तहसील न्यायालय में 01 खंडपीठ इस तरह से संपूर्ण हरदा जिला न्यायालय में कुल 04 खंडपीठें आनलाईन विशेष लोक अदालत के लिए गठित की गई थी। हरदा न्यायालय में खंडपीठ क्रमांक 01 में प्रधान न्यायाधीश श्री काशीनाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा तथा खंडपीठ क्रमांक 02 में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं खंडपीठ क्रमांक 03 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश जमरा तथा खंडपीठ क्रमांक 04 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश श्री अभिषेक नागराज, तहसील न्यायालय खिरकिया ने आनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत/ विशेष लोक अदालत का कार्य संपादित किया । उक्त विशेष लोक अदालत में सभी खंडपीठों में मोटर क्लेम एक प्रकरण राशि रुपये 6 लाख 30 हजार,  एन.आई.एक्ट/चैक बाउंस तीन प्रकरण राशि रुपये 6 लाख 91 हजार 247 तथा एक दाण्डिक प्रकरण एवं 4 पारिवारिक विवाद के प्रकरण, इस तरह आनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत/ विशेष लोक अदालत में कुल 10 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा अवार्ड राशि 13,21,274/- (तेरह लाख इक्कीस हजार दो सौ चैरहतर रूपये मात्र) समझौता राशि के आदेश पारित हुये तथा 20 लोग लाभांवित हुये। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES