फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

हरदा | 19-नवम्बर-2020
 



 

    थाना सिविल लाईन हरदा अंतर्गत 29 जनवरी 2019 को फरियादी कैलाशचन्‍द्र सारन पिता रामदीन सारन, उम्र 61 साल, निवासी वृंदावन नगर हरदा ने रिपोर्ट किया कि आरोपी राधेश्‍याम विश्‍नोई पिता माणिकचंद्र विश्‍नोई, उम्र 61 साल निवासी निमगांव हाल गोलापुरा हरदा थाना सिविल लाईन द्वारा 29 सितम्‍बर 2017 को सेवानिवृत्‍त होने के समय संस्‍था का रिकार्ड मय चार्ज लिस्‍ट के सौपा जाना चाहिए था, जो उनके द्वारा रिकार्ड मय चार्ज लिस्‍ट के नहीं सौंपा जाकर धोखाधड़़ी की गई। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 32/2019 धारा 409, 477 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के आरोपी की तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये किन्‍तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है, आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।
            पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी आरोपी राधेश्‍याम विश्‍नोई पिता माणिकचंद्र विश्‍नोई, उम्र 61 साल निवासी निमगांव हाल गोलापुरा हरदा की गिरफ्तारी हेतु 5000 (पॉच हजार रुपये) की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी को गिरफ्तार करेगा करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके। ऐसे सूचना करता को 5000 (पाँच हजार रुपये) इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचना करता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES