पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री शुक्ल ने किया करहिया फल सब्जी मंडी का निरीक्षण पूर्व मंत्री ने करहिया सब्जी मंडी की साफ-सफाई तथा अधूरे कार्य पूरे कराने के दिये निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री शुक्ल ने किया करहिया फल सब्जी मंडी का निरीक्षण पूर्व मंत्री ने करहिया सब्जी मंडी की साफ-सफाई तथा अधूरे कार्य पूरे कराने के दिये निर्देश

रीवा | 


 

      पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज प्रातः करहिया स्थित नवीन फल सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में निर्माणाधीन दुकाने शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी ए-टाइप दुकानों को आगामी 30 नवंबर तक पूर्ण करा लिया जाए। श्री शुक्ल ने सब्जी मंडी में साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन सब्जी मंडी के मुख्य द्वार को सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के निर्देश देते हुए कहा की मुख्य द्वार से व्यापारी एवं ग्राहक सुविधा पूर्वक आ जा सके साथ ही वाहनों का प्रवेश भी सुगम हो ऐसा मुख्य द्वार होना चाहिए।
    पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि करहिया सब्जी मंडी में फल सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यवसाय के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। शहर में प्रवेश किये बिना फल, सब्जी के ट्रकों को बाईपास से सीधे करहिया मंडी तक आने की सुविधा देने के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस परिसर के विकास से सब्जी तथा फल व्यवसायियों एवं आमजनता को कई सुविधाएं मिल रही हैं। इस दौरान मंडी के व्यापारियों ने श्री शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नवीन मंडी के बनने के बाद यहां काफी सुविधा हैए व्यापार कई गुना बढ़ गया है। गंदगी तथा भीड़.भाड़ से भी निजात मिला है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टीए एसडीएम फरहीन खान भी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES