सीधी | |
ग्राम बरिगवां में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता को स्थापित करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बिना खून का एक कतरा बहाये अपनी बौद्धिक एवं कूटनीतिक क्षमता के आधार पर देश की 565 देशी रियासतों का भारत में विलय कर अखण्ड भारत का निर्माण किया है। उन्होंने सदैव किसानों, मजदूरों एवं कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। राज्य मंत्री ने कहा कि आज देश में और प्रदेश में सरदार पटेल के आदर्शों में कार्य करने वाली सरकारें काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज मजबूत हुआ है। संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर उन्होंने ये स्थापित किया है कि जम्मू और कश्मीर भारत देश का ही अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री ने देश की अखंडता को स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया है और उनकी पहचान को विश्व में स्थापित किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कर उनके योगदान को स्मरण कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाती है। राज्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने पटपरा चौराहे में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री के आदर्शों के विषय में जनजागरूकता के लिए प्रत्येक जिले में उनके नाम पर पुस्तकालयों की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को उनके साहित्य को पढ़ने तथा उनके आदर्शों को अपनाकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना योगदान करने को कहा है। मंत्री श्री पटेल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि सरकार सरदार पटेल के आदर्शों पर कार्य करते हुए देश के किसानों, मजदूरों एवं वंचित वर्गों के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्रिमंडल ने भी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से पिछड़ा वर्गों के अधिकारों एवं उनके विकास के लिए नीतिगत निर्णयों को लेने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने पहल कर पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाकर पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजनाओ के माध्यम से स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद, लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि देना जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पर्याप्त छात्रावास नहीं होने के कारण छात्र गृह योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से छात्रावासों के बाहर रहने वाले छात्रों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। पिछड़ा वर्ग के लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जायेंगे। विधायक चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन के प्रसंगों के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि वे किस प्रकार देश के किसानों व मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि 1928 में किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर किए गए आंदोलन के कारण ही उन्हें सरदार की उपाधि दी गयी थी। आज केंद्र और राज्य की सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि प्रदाय की जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये प्रदाय किये जायेंगे। इसके साथ ही किसानों को खेती में सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। खेती के लिए पानी की उपलब्धता के लिए सिंचाई सुविधाओं में तेजी से विस्तार किया जा रहा है। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि चुरहट विधान सभा क्षेत्र के हर खेत तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीधी के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की नलजल योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके माध्यम से प्रत्येक घर को पाईपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, पूर्व सांसद रीवा श्री बुद्धसेन पटेल, श्री इंद्रशरण सिंह चौहान, डॉ. राजेश मिश्रा, श्री के. के. तिवारी सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। शिलान्यास कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। |
रविवार, 15 नवंबर 2020

Home
Unlabelled
राज्य मंत्री श्री पटेल ने किया 151 लाख रुपये की 4 गौशालाओं का शिलान्यास भारत की एकता और अखंडता स्थापित करने में अग्रदूत थे सरदार पटेल- राज्यमंत्री श्री पटेल, बरिगवां में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के हुआ आयोजन
राज्य मंत्री श्री पटेल ने किया 151 लाख रुपये की 4 गौशालाओं का शिलान्यास भारत की एकता और अखंडता स्थापित करने में अग्रदूत थे सरदार पटेल- राज्यमंत्री श्री पटेल, बरिगवां में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें