राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता रैली संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 नवंबर 2020

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता रैली संपन्न

छिन्दवाड़ा | 


 

 

     सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में यातायत थाना छिंदवाड़ा से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में एकता रैली संपन्न हुई। यह रैली यातायात थाने से निकलकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची तथा पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। एकता रैली में पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के ऐसे कोरोना वारियर्स जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवायें मरीजों के बीच में रहते हुये दी, के द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के बारे में संदेशों के माध्यम से जागरूक किया।
      इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की विभिन्न रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई है। हम उनके विचारों से प्रेरित होकर अपने-अपने स्तर पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही देश की सेवा कर अखंड भारत को बनाये रखने में सहयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.सुशील राठी, पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स, आशा कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES