राष्ट्रीय परिवार कल्याण नसबंदी कार्यक्रम के लिये विकासखण्डवार नोड़ल अधिकारी नियुक्त नोड़ल अधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओ में कोविड-19 बचावं के प्रोटोकॉल के साथ 30 पुरूष नसबंदी पखवाडा के दौरान कराना सुनिश्चित करें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 नवंबर 2020

राष्ट्रीय परिवार कल्याण नसबंदी कार्यक्रम के लिये विकासखण्डवार नोड़ल अधिकारी नियुक्त नोड़ल अधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओ में कोविड-19 बचावं के प्रोटोकॉल के साथ 30 पुरूष नसबंदी पखवाडा के दौरान कराना सुनिश्चित करें

शहडोल | 30-नवम्बर-2020
 



 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय ने जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय परिवार कल्याण नसबंदी कार्यक्रम  के अंतर्गत विकासखण्डवार सेवा आपूर्ति हेतु नोड़ल अधिकारी नियुक्त किये गए है। नियुक्त किये नोड़ल अधिकारी में जिला अस्पताल शहडोल में डीसीएम श्री रामगोपाल गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर डॉ. केएल अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार में श्री जतिन भटट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में डॉ. अंशुमन सोनारे एवं सिविल अस्पताल ब्यौहारी में डीएचओ-2 डॉ. योगेन्द्र पासवान नोड़ल अधिकारी होगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय ने कहा है कि, सभी नोडल अधिकारी वर्तमान में चल रहे पुरूष नसबंदी पखवाडा में आयोजित होने वाले शिविरों में कम से कम 30 पुरूष नसबंदी करवाना सुनिश्चित करे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES