रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 4 वाहन जब्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 4 वाहन जब्त

मण्डला | 03-नवम्बर-2020
 



 

      कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 4 वाहन जप्त किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के शिकायत की सघन जांच के दौरान ग्राम झुरगी तहसील घुघरी में अवैध रेत परिवहन करते हुये वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली, ग्राम पेटेगांव से वाहन 709 क्रमांक एमपी51जी1137, ग्राम कटंगाटोला तहसील मंडला से ट्रेक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी51एए2708 तथा ग्राम भपसा से एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
    खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों में खनिज नियमों के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर में संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कुल 50 प्रकरण दर्ज किए गए जिनसे 708375 रूपये का अर्थदंड जमा कराया जा चुका है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES