रेत माफियाओं एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध सतत जारी रहेगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

रेत माफियाओं एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध सतत जारी रहेगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा

बड़वानी | 17-नवम्बर-2020
 



 

      जिले में रेत माफियाओ एवं खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावट खोरों तथा भु-माफिया के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी। मिलावटखोरों को जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा इसके लिए जिले में 9 दिसंबर तक मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।  राजस्व विभाग सहित खाद्य विभाग, खनिज एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिले में सतत कार्यवाही जारी रहेगी।
    समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वन अधिकार पट्टे धारी कि अगर की मृत्यु हो जाती है तो उसके वारिस को पट्टे का नामांतरण किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को नियमानुसार लाभान्वित किया जाए। जिले में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनुभाग स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाए जिससे युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बैठक में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा सहित अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़ समस्त एसडीएम एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES