सभी अधिकारी आवश्यकता से अधिक एक्टिव होकर कार्य करें - अपर कलेक्टर स्थानीय निर्वाचन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 नवंबर 2020

सभी अधिकारी आवश्यकता से अधिक एक्टिव होकर कार्य करें - अपर कलेक्टर स्थानीय निर्वाचन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

मन्दसौर | 


 

 


     अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले की अध्यक्षता में स्थानीय निर्वाचन के संबंध में समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में शाम 6:00 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यकता से अधिक एक्टिव होकर कार्य करें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें तथा कार्य में विशेष तौर पर सावधानी रखें। मतदाताओं की संख्या को समय पर टेली कर लेवे। मतदाताओं की संख्या के संबंध में परीक्षण कर क्रास चेक जरूर करें। यह सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। स्थानीय निर्वाचन में कैलेंडर के अनुसार समय पर सभी कार्यवाही करें। ईवीएम का व्यापक रूप से प्रदर्शन करें। कार्य करने के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। निर्वाचन में सभी कार्य स्थानीय स्तर पर होंगे। इसलिए स्थानीय स्तर के अधिकारी विशेष तौर पर ध्यान रखें। सभी अधिकारी अपनी-अपनी प्रबंध कार्ययोजना बनाएं।
    बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन, साप्ताहिक समीक्षा, समाधान ऑनलाइन के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस की दुकानों की जांच की जाए। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत अभी तक किसी भी अधिकारी ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत नहीं किया है। सभी अधिकारी समय पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करें। प्रस्तुत नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES