समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में एक दिसम्बर को मुख्यमंत्री एक दिसम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे प्रकरणों की सुनवाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 22 नवंबर 2020

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में एक दिसम्बर को मुख्यमंत्री एक दिसम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे प्रकरणों की सुनवाई

रीवा | 


 

    समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम एक दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदन पत्रों की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंल योजना के तहत प्रसूति सहायता के वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मण्डल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों, मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी के भुगतान तथा नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई की जायेगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समाधान ऑनलाइन के एजेंडा बिन्दुओं में शामिल विषयों से संबंधित आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES