संभाग आयुक्त एवं आईजी ने रतनगढ़ पहुंचकर दौज पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

संभाग आयुक्त एवं आईजी ने रतनगढ़ पहुंचकर दौज पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दतिया | 


 

       ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना एवं चंबल रेंज के आईजी श्री मनोज शर्मा ने रतनगढ़ माता मंदिर में दीपावली दौज पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 से 17 नवम्बर तक होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं का रतनगढ़ पहुंचकर आज निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग ग्वालियर के मुख्य अभियंता श्री आरएल भारतीय, कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिए अधीक्षक श्री कमल मौर्य, एसडीएम सेवढ़ा श्री अनुराग निगवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    संभाग आयुक्त श्री सक्सैना एवं आईजी श्री शर्मा ने व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईन एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन हो। उन्होंने बैरीकेटिंग व्यवस्था, वाहनों की पार्किग, कंट्रोल रूम, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES