संभागीय कमिश्नर श्री चंद्रशेखर द्वारा सिम्स का औचक निरीक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

संभागीय कमिश्नर श्री चंद्रशेखर द्वारा सिम्स का औचक निरीक्षण

छिन्दवाड़ा | 


 

      जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर आज अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। कमिश्नर श्री चंद्रशेखर द्वारा छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और कोविड-19 टेस्टिंग लैब का औचक निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टर्स को जिले के नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की कक्षाओं के संचालन, फैकल्टी और अन्य मेडिकल स्टॉफ के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । इस दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, संयुक्त कमिश्नर श्री अरविन्द यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, मेडीकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के एच.ओ.डी. सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे ।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES