संविधान दिवस पर ली संविधान का पालन करने की शपथ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 नवंबर 2020

संविधान दिवस पर ली संविधान का पालन करने की शपथ

सीहोर | 


 

 

    चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुमन रोहिला ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हर दिन हम अपना मूल्यांकन करें कि आज हम अपने प्रति कितने ईमानदार रहे। हर दिन हम अपना मूल्यांकन करें कि आज हम ने अपने राष्ट्र के प्रति ईमानदार रहे। हम अपने संविधान के प्रति समर्पित रहे तथा ये देखे कि हमारा अपना राष्ट्र के प्रति क्या योगदान है।
    इसी अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी डॉ.उदय डोलस ने कहा कि ‘‘हम अपने संविधान की तरह अपने लिये भी एक सिस्टम बनाये ओर अधिकारो से अधिक कर्तव्यों पर ध्यान दें। आज कोरोना महामारी में यह ओर भी आवश्यक है कि हम अपने कर्तव्यों पर ध्यान दे ओर मास्क पहने’’ इस अवसर पर एन.एस.एस. पदाधिकारी डॉ.रूख्साना अंजुम खान एवं श्री जयसिंह, प्रो.देवेन्द्र वरवडे ने भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संविधान के पालन की शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर एन.सी.सी. के कैडिट ने नारा लेकर तथा नारा उद्बोधन द्वारा संविधान के महत्व ओर अनुपालन का आव्हान किया। 
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES