सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का किसान पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 नवंबर 2020

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का किसान पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न

मुरैना | 


 

    सेंट्रल किसान पखवाड़ा का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री केएस वाल्दिया के निर्देशन में संत वाटिका धर्मशाला पोरसा मे किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार रहे। जिसकी अध्यक्षता केएस वाल्दिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट्रल बैंक अंचल कार्यालय भोपाल के महाप्रबंधक  श्री एसडी माहुरकर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किसानों को संबोधित कर किया गया। इव अवसर पर जिला विकास प्रबंधक श्री अमित चौहान, उपसंचालक किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग श्री पी. सी. पटेल,  सेंट आरसेटी निदेशक श्री आरपी गर्ग, मुख्य प्रबंधक श्री अनुपम अवधवाल, वरिंदर मित्तल, जिला वित्तीय साक्षरता प्रभारी एससी लाल, स्थानीय किसान प्रतिनिधि राजवीर सिंह तोमर उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.डी.एम अम्बाह श्री राजीव समाधिया ने उपस्थित किसानों को वित्तिय शिष्टाचार का पालन करने व इससे स्वयं व अगली पीढ़ी को सुलभता से मिलने वाले ऋण जैसे लाभ की जानकारी दी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में 72  हितग्राहियों को 5 करोड़ 70 लाख का ऋण वितरण किये जाने पर एसडीएम ने सेंट्रल बैंक व उसके प्रबंधन की सराहना की। इस कार्यक्रम में करीब 150 किसानो व स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे सभी किसानों को अंगवस्त्र, किसान सम्मान पत्र व मास्क वितरण किया गया। वही महिलाओं को उपहारस्वरूप रंगोली भेंट की। किसानों सम्मान के इस कार्यक्रम में ग्राहकों को दो ट्रेक्टर ऋण मंजूर किया गया। जिसकी चाबी क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों को दी तथा सेंट्रल बैंक पोरसा, बुधारा व रजौधा द्वारा संयुक्त रूप से कुल 72 किसानों को 5.70 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कृषि अधिकारी व नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने किसानों को परंपरागत खेती के अतिरक्त पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी व अन्य नगदी फसलों की खेती अपनाने की सलाह दी। जिससे किसानों की आय बढ़े व एक फसल के बर्बाद होने पर होने वाले आर्थिक क्षति की जोखिमो को कम किया जा सके।
    सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने नवप्रवर्तनशील खेती की पद्धति अपनाने व विभिन्न उद्यानिकी व नगदी फसलों को बढ़ावा देने के लिए जरूरत पड़ने वाली हर आर्थिक सहायता के लिए किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व फसलों के बीमा करवाने के अनिवार्यता की अपील की गई। किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अद्यतन कृषि उपकरण हेतु पड़ने वाली आर्थिक सहायता के लिए बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, किसानों व महिलाओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेंट्रल बैंक पोरसा, बुधारा व रजौधा के शाखा प्रबंधक घनश्याम गौड़, महेश रस्तोगी व रामप्रकाश सेन व उनके पूरी टीम को बधाई दिया।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES