शहर में चलेगा एंटी माफिया अभियान प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन ने बनाई योजना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 नवंबर 2020

शहर में चलेगा एंटी माफिया अभियान प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन ने बनाई योजना

ग्वालियर |


 

      मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर शहर में दीपावली के बाद तेजी से एंटी माफिया अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अवैध आय अर्जित करने वालों एवं मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त टीम बनाकर यह कार्रवाई की जाएगी। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए गए निर्देशों के बाद संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
   यहाँ बालभवन के ऑडोटोरियम में आयोजित हुई बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, निगमायुक्त श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल तथा एडीशनल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त डिप्टी कलेक्टर, अपर आयुक्त, तहसीलदार एवं नगर निगम के वार्ड मॉनीटर उपस्थित रहे।
   बैठक में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने निर्देश दिए कि शहर में किसी प्रकार से अवैध आय अर्जित करने वालों एवं सामान्य नागरिकों को परेशान करने वालों, खाद्य सामाग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर तेजी से कार्रवाई करें। इसके साथ ही शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वालों से जमीनों को मुक्त कराने की कार्रवाई भी तेजी से की जाए।
   पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने कहा कि समाज में रहकर जो लोग विभिन्न प्रकार के अपराध कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी है। उन्होंने कहा कि रेत माफिया, भू-माफिया, खाद माफिया, मिलावटखोर, चिटफंट कंपनी संचालक सहित अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।
   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभागों की टीम बनाकर मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी अपना सूचनातंत्र मजबूत बनाएं और मिलावट एवं अन्य गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान में अधिकारी बडे़ बडे माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करें।

शहर की सफाई के लिए चलेगी तेज मुहिम

   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि शहर को पूरी तरह से कचरा एवं डस्ट मुक्त करना है। इसके लिए नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने वार्डों में तेजी से कार्य करें तथा वार्ड मॉनीटर नियमित रुप से मॉनीटरिंग करें, जिससे कहीं भी गंदगी दिखाई न दे। इसके साथ ही मुख्य सडकों पर धूल नहीं दिखना चाहिए। वहीं सार्वजनिक एवं शहर के मुख्य स्थानों पर सफाई के लिए अलग से व्यवस्था बनाएं। वहीं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी प्रारंभ करें। शहर की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जिसमें सभी वार्डों के प्रति अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। यदि कहीं भी कोई गंदगी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें।
   निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि स्वच्छता के प्रति निगम का अमला गंभीरता से कार्य करे। स्वच्छता सर्वे में अब कुछ ही समय है। जिस प्रकार इस वर्ष हम 13वें स्थान पर आए एवं थ्री स्टार रेटिंग मिली अब और अच्छी रैंकिंग व स्थान प्राप्त करना है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES