शहीद बिरसा मुण्डा आदिवासी एवं पिछड़ो के उत्थान हेतु प्रेरणास्त्रोत थे- श्री जयसिंह मरावी मुण्डा जी ने विषम परिस्थितियों में शोषित, पीडि़त एवं गरीबो के लिए प्राणो की दी थी आहुत- श्री रमेश कोल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 नवंबर 2020

शहीद बिरसा मुण्डा आदिवासी एवं पिछड़ो के उत्थान हेतु प्रेरणास्त्रोत थे- श्री जयसिंह मरावी मुण्डा जी ने विषम परिस्थितियों में शोषित, पीडि़त एवं गरीबो के लिए प्राणो की दी थी आहुत- श्री रमेश कोल

शहडोल | 15-नवम्बर-2020
 



 

      अंगेजों के शासन काल में आदिवासी पिछड़ो, गरीबो, किसानो एवं भारत वासियों के शोषण, अन्याय एवं अत्याचार से व्यथित होकर शहीद बिरसा मुण्डा जी ने अपनी गरीबी, कम शिक्षा तथा संगठन की कमी को किनारे कर इन लोगो को स्वतंत्रता की प्राप्ति हेतु बढ़-चढ कर हिस्सेदारी निभाते हुए जीवन पर्यान्त पीछे मुड़कर नही देखा, इसी का परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र होकर निश्चिन्ता पूर्वक जीवन यापन कर रहे है। वे हमारे प्रेरणा स्त्रोत, मार्गदर्षन तथा पथ प्रदर्षक थे। आज हम सबका यह दायित्व बनता है कि आदिवासी समाज उनके द्वारा अन्याय के खिलाफ किए गए संघर्षों से प्रेरणा लें तथा एकजुट होकर अपनी उत्तरोत्तर प्रगति करें। उक्त विचार विधानसभा जयसिंहनगर के विधायक श्री जयसिंहनगर मरावी ने आज मानस भवन में आयोजित बिरसा मुण्डा की जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आंशदी से व्यक्त किए।
    विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि आदिवासी समाज में अभी भी सुधार की काफी आवश्यता है जिसे दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र शासन, प्रदेश सरकार व जिला प्रसाशन द्वारा विभिन्न जन हितकारी योजनाएं संचालित कर लागू की है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सब इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग मे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्व विद्यालय जैसी अनेक सौगाते दी है तथा इसी प्रकार अन्य शासकीय विभागो द्वारा अनेक योजनाएं संचालित कर निरंतर विकास हेतु कार्य कर रही है। हम सब को अपने बच्चो को शिक्षा का लाभ दिलाकर आगे बढ़ने की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों से बचे और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, तभी हम सब का विकास हो पायेगा। विधायक श्री सिंह ने वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के गाईड लाइन का पालन करने की भी सभी अपील की।
         जयंती समारोह के अवसर पर समाजसेवी श्री रमेश कोल ने शहीद बिरसा मुण्डा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुण्डा जी का जन्म झारखण्ड प्रदेश के रांची जिले में 15 नवम्बर 1918 को हुआ था। वे 2 वर्ष तक शिक्षा गृहण करने के पश्चात अनुसुचित जाति, जनजाति के लोगो पर अंग्रेजो द्वारा किए जा रहे अन्याय एवं अत्याचारो मुक्ति दिलाने के कार्य में जुट गए। शहीद मुण्डा जी ने जल, जंगल एवं जमीन की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अपने समाज को संगठित किया तथा श्री आनंद पाण्डेय जी के सनिध्य में धार्मिक शिक्षाएं गृहण कर अपने समाज के धर्म परिवर्तित लोगो को हिन्दु धर्म में वापस लाने का बीड़ा उठाया। अंग्रेजो ने उन्हें 2 वर्ष की सजा देकर जेल में रखा वे जेल से बाहर आने पर कुछ दिनो के पश्चात जनहितकारी कार्य करते हुए दुनिया को छोड़कर विदा हो गए।
           
             कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह ने कहा कि यदि मन में सच्ची लगन देश भक्ति का जजवा हो तो बड़े-बड़े कार्यो में निश्चय ही सफलता मिलती है। इस कार्य में जाति, धर्म, वर्ग आडे नही आता तथा द्रढ़ निश्चिय तथा जजवा हमेशा सफलता दिलाने में सहायक होता है। कार्यक्रम में जिले के 94 लोगो को वनाधिकार पट्टे का भी वितरण अतिथि द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम अरझुली के लखन बैगा, नरबद गोड़, मुन्नी बाई, मर्तण्ड सिंह, प्रताप सिंह, हरी सिंह, अमोल सिंह, ग्राम कठौतिया सिंह लक्ष्मणलाल बैगा, समयलाल, ग्राम खेतौली के जयलाल, मैकू बैगा, तिज्जू बैगा, विशाल बैगा ग्राम बमुरा के लाल बैगा, रद्युलाल बैगा यदि के नाम शामिल है।
              कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुद्रिका प्रसाद सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालक श्री दिलीप अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पाण्डेय, सोहागपुर श्री  धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, आदिवासी विकास विभाग के श्री संजय पाण्डेय, समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित विभिन्न ग्रामो से आएं आदि समाज के ग्रामीण जन उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES