शुक्रवार प्राप्त 278 रिपोर्ट में से 19 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों में 10 पुरूष, 2 बालिकाएँ एवं 7 महिलाएँ शामिल जैतहरी में 3, पथरौड़ी, अनूपपुर एवं बनगवाँ में 2-2 तथा धुम्मा, चाँदपुर, सेमरवार, डोंगरियाकला, सिवनी, पाली, भालूमाड़ा, लहसुना, बलबहरा एवं मेडियारास में 1-1 संक्रमित मिले, 13 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज, अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1627, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 93 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 नवंबर 2020

शुक्रवार प्राप्त 278 रिपोर्ट में से 19 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों में 10 पुरूष, 2 बालिकाएँ एवं 7 महिलाएँ शामिल जैतहरी में 3, पथरौड़ी, अनूपपुर एवं बनगवाँ में 2-2 तथा धुम्मा, चाँदपुर, सेमरवार, डोंगरियाकला, सिवनी, पाली, भालूमाड़ा, लहसुना, बलबहरा एवं मेडियारास में 1-1 संक्रमित मिले, 13 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज, अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1627, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 93

अनुपपुर | 


 

    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार प्राप्त 278 रिपोर्ट में से 19 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 10 पुरूष, 2 बालिकाएँ एवं 7 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से जैतहरी में 3, पथरौड़ी, अनूपपुर एवं बनगवाँ में 2-2 तथा धुम्मा, चाँदपुर, सेमरवार, डोंगरियाकला, सिवनी, पाली, भालूमाड़ा, लहसुना, बलबहरा एवं मेडियारास में 1-1 संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।
   उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1627 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 है। शुक्रवार को 13 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 1521 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 13 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 22935 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES