सुरखी क्षेत्र की जनता संबंध निभाना जानती है - श्री गोविंद सिंह राजपूत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 नवंबर 2020

सुरखी क्षेत्र की जनता संबंध निभाना जानती है - श्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर | 


 

 

    सुरखी उपचुनाव जीत के बाद मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक श्री गोविंद सिंह राजपूत चुनाव जीतने के पश्चात प्रथम बार जैसीनगर पहुंचे जहां वह गोवर्धन मेला में पहुंचे। मौनियों के बीच पहुंचकर उन्होंने दिवारी गाई और मौनियों के बीच पहुंचकर नृत्य भी किया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोवर्धन नाथ का मेला जैसीनगर में करीब सत्तर वर्षों से भरता आ रहा हैं पिछले करीब पच्चीस साल से मैं मेले में पहुंचता हूं सुरखी क्षेत्र की जनता संबंध निभाना जानती हैं। सुरखी क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा । पद और अहंकार की राजनीति का आरोप मुझ पर लगाते थे  लेकिन सुरखी क्षेत्र की जनता ने इसका जबाब 41 हजार की जीत से दे दिया हैं जो कहते थे जनता चुनाव लड़ रही है  यह कहने वाले अपने आप मे ग्लानि महसूस कर रहे होंगे जैसे मौनिया 12 गाओं के मेड़ दाव कर यहां भगवान गोवर्धन नाथ की पूजा करने आते है ऐसे ही हमारे परिवार ने सुरखी क्षेत्र की सेवा की हैै। अब सुरखी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।
    पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ सांसद राजबहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रियंकर (पप्पू)तिवारी, शिवदयाल बड़ोनिया, मुन्ना पांडेय, नाथूराम बड़े भाई, गौरीशंकर सोनी, हरनाम सिंह सगौनि, छतर सिंह आमोद, प्रदीप दीक्षित, डब्बू आठिया, पंचम राजपूत, गोलू पड़रई, धीरज सिंह औरैया चंचल चौका, उदयभान देवलिया, प्रहलाद प्रजापति, शिवराज मोतीपुरा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES