टी.बी. के उन्मूलन हेतु निरंतर चिकित्सीय शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 नवंबर 2020

टी.बी. के उन्मूलन हेतु निरंतर चिकित्सीय शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

अनुपपुर | 


 

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की संभागीय सलाहकार डॉ. र्स्वाणा अभिमान रामटेके एवं ताबिस खान प्रशिक्षण सलाहकार एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी के सहयोग से जिले में 29 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत क्षय रोगियों की प्रतिरोधकता एवं सवेंदनशील दवाओं के बारे में अनूपपुर जिले के मेडिकल ऑफीसरों का प्रशिक्षण आयेाजित किया गया। नवीन टीबी रोगियों की पहचान तथा पुराने रोगियो की मॉनिटरिंग एवं 06 से 18 वर्ष तक के बच्चों में टीबी की संभावना एवं उनके समुचित उपचार के संबंध में बताया गया। 
    इस अवसर पर टी.बी. निदान व उपचार के संबंध में डॉ. र्स्वाणा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि दो सप्ताह से अधिक तक खांसी आना, खखार आना, खखार मे खून आना, शाम के समय बुखार आना, शाम में पसीना आना, भूख कम लगना या भूख नही लगना, वजन कम होना तथा छाती व हाथ पैर मे दर्द होना टी.बी. रोगियों के प्रमुख लक्षण है। क्षय रोगियो की समय से जॉच एवं उचित समय पर निष्चित इलाज प्रदान करने चिकित्सको का दायित्व है। चिकित्सक ज्यादा से ज्यादा चिन्हाकन कर क्षय रोगियों को उपचार गाइडलाईन के अनुसार देना सुनिश्चित करें। शत् प्रतिशत टी.बी. रोगी खोजकर डाट सुविधा उपलब्ध करने तथा सभी मरीजों का नोटीफिकेशन कर रजिस्टर करना एवं टी.बी. के मरीजों की निशुल्क जॉच व दवाएं उपलब्ध करना एवं ग्राम स्तर तक सर्वे कर ऐसे रोगियो कि पहचान कर उन्हें निःशुल्क जॉच व दवाएं उपलब्ध कराया जाना स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक षिवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक कु. अंकिता जैन, जिले के मेडिकल ऑफीसर एवं आर.बी.एस.के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES