त्यौहारो के अवसर पर उपयोग की जाने वाली कलात्मक सामग्री तैयार कर स्व सहायता समूहों ने बाजार में उतारा (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

त्यौहारो के अवसर पर उपयोग की जाने वाली कलात्मक सामग्री तैयार कर स्व सहायता समूहों ने बाजार में उतारा (खुशियों की दास्तां)

उमरिया | 03-नवम्बर-2020
 



   आत्म निर्भर मध्यप्रदेश में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। जिले में आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्व सहायता समूहों ने वर्तमान में प्रतिस्पर्धी बाजार में बिकने वाली सामग्री के अनुरूप स्वयं को तैयार ही नही किया है बल्कि अपने हुनर से दीपावली त्यौहार के अवसर पर उपयोग की जाने वाली लक्ष्मी, गणेश की आकर्षक मूर्तियां, कलात्मक दिये तथा अन्य सामग्री तैयार कर बाजार में उतारा है। स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित यह सामग्री मिट्टी से बनाई जा रही है। जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा।
   दीवाली के अवसर पर घर घर में पूजी जाने वाली लक्ष्मी गणेश की आकर्षक मूर्तियां करकेली जनपद पंचायत के ग्राम कौडिया 22 के शिव मंदिर स्व सहायता समूह तथा ग्राम अखडार के ज्वाला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार की गई है। इसी तरह मानपुर के स्व सहायता समूहों द्वारा गुल्लक, मिट्टी के खिलौने , मूर्तियां तथा कलात्मक दीपक तैयार किए गए है। परम्परागत और कलात्मक शैली में निर्मित पूजा सामग्री और सजावटी वस्तुओं की बाजार में अलग ही मांग हो रही है। आजीविका मिशन की महिला स्वसमूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के सुगम विक्रय के लिये जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री का उपयोग त्यौहारों के दौरान जिलावासी करे। ऐसे करने से जहां गरीब परिवारों को रोजगार मिल सकेगा वही त्यौहारो के दौरान होने वाली आय से वे भी अपने परिवार के साथ अच्छे से त्यौहार मना सकेगे। उन्होने बताया कि स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुएं कलात्मक, पर्यावरण को संरक्षित करने वाली एवं बाजार दर के अनुरूप ही विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES