उपार्जन केन्द्रों में किसानो के लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं-कमिश्नर धान भण्डारण के लिए अतिरिक्त कैप्स का निर्माण कराएं-कमिश्नर, शहडोल संभाग में 16 नवम्बर से प्रारंभ होगा धान का उर्पाजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 नवंबर 2020

उपार्जन केन्द्रों में किसानो के लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं-कमिश्नर धान भण्डारण के लिए अतिरिक्त कैप्स का निर्माण कराएं-कमिश्नर, शहडोल संभाग में 16 नवम्बर से प्रारंभ होगा धान का उर्पाजन

शहडोल | 


 

      कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में किसानो के लिए पेयजल एवं बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि सभी उर्पाजन केन्द्रों में समुचित बारदाने, समुचित इलेक्ट्रानिक तौल कांटो आदि का व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायें तथा उपार्जित धान को समय पर भण्डारण केन्द्रों तक पहॅुचाने के लिए परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने उक्त निर्देश आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं मारफेड की संयुक्त संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
   बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग में धान की अच्छी फसल होने तथा धान उपार्जन हेतु किसानो द्वारा अधिक पंजीयन कराएं जाने को दृष्टिगत रखते हुए धान के भण्डारण के लिए अतिरिक्त कैपो के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के ब्यौहारी एवं अनूपपुर में बनने वाले कैपो के निर्माण लिए तेजी से कार्यवाही की जाएं। बैठक में कमिश्नर ने गोडाउन परिसर में उर्पाजन केन्द्र प्रारंभ करने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि गोडाउन परिसर और धान भण्डारण के लिए बनाएं गए कैपो में भी शासन के निर्देशानुसार धान उर्पाजन केन्द्र बनाएं जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी ट्रांस्पोर्ट प्लान का समय पर कलेक्टरो से अनुमोदन कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
   बैठक में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शहडोल श्री कमलेश टाण्डेकर ने बताया कि शहडोल संभाग में धान का उर्पाजन 16 नवम्बर से प्रारंभ होगा, उन्होने बताया कि शहडोल संभाग में 60 हजार 364 किसानो ने धान उर्पाजन के लिए पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि शहडोल संभाग में 119 धान उपार्जन केन्द्र बनाएं गए है। बैठक में कमिश्नर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सस्ते दरो पर समय पर खाद्यान्न मुहैया कराएं। बैठक में कमिश्नर ने आधार सिडिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि आधार सीडिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जायें। बैठक में कमिश्नर ने धान मिलिंग की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि धान मिलिंग कार्य का कलेक्टर्स सतत रूप से समीक्षा करें। बैठक में कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन एवं मार्कफेड के कार्यो की भी समीक्षा की।
   बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री डी.पी. वर्मन, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्लता ठाकुर, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES