वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, उत्खनन, परिवहन एवं अतिक्रमण पर प्रभावी रोक लगाएं - कमिश्नर आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाए, संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, उत्खनन, परिवहन एवं अतिक्रमण पर प्रभावी रोक लगाएं - कमिश्नर आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाए, संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

होशंगाबाद | 


 

      वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, उत्खनन, परिवहन एवं वन भूमि में अतिक्रमण  पर प्रभावी रोक लगाएं। वन क्षेत्रों में अपराधों एवं अन्य मुद्दों का निराकरण हेतु वन विभाग,  पुलिस एवं जिला प्रशासन बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री जे एल कुशवाह, मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद व्रत्त श्री एच सी गुप्ता, कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह, कलेक्टर बेतूल श्री राकेश सिंह, कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर एवं संभाग के तीनों जिले के वन मंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
   बैठक में कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों मैं संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाए। उन्होंने डीएफओ हरदा को वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में लगे हुए आदतन अपराधियों एवं संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  उन्होने कहा कि ऐसे  अपराधियों के विरूद्ध  वन अधिनियम सहित अन्य नियमो के तहत भी वैधानिक कार्यवाही की जाए। आदतन अपराधियों के खिलाफ वन विभाग पुलिस एवं जिला प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर सख्त कार्रवाई करें।
   कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने  संभाग के तीनों जिले में वन क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे  अवैध कटाई, परिवहन, अतिक्रमण आदि के संबंध में तीनों जिले के वन मंडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि अतिक्रमण एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर आर्म्स लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
   कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने वन क्षेत्रों में अपराधों पर प्रभावी रोक हेतु खुफिया तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि विद्युत एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से  विद्युत लाइनों को ट्रैपिंग से रोकने की कार्यवाही की जाए ताकि वन्य प्राणियों को विद्युत करंट से बचाया जा सके। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि वन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सूचना संबंधित थाना क्षेत्र के थाना को भी दी जाए ताकि इस हेतु पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जा सके।
   कमिश्नर  श्री श्रीवास्तव ने वन क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय  टास्क फोर्स समिति की बैठके नियमित निर्धारित अंतराल में आयोजित करने के निर्देश  तीनों जिला कलेक्टर को दिए।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES