17 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन हो कलेक्टर ने जिला स्तरीय कोविड वैक्सीन एवं पल्स पोलियो की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 6 दिसंबर 2020

17 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन हो कलेक्टर ने जिला स्तरीय कोविड वैक्सीन एवं पल्स पोलियो की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश

दतिया | 


   पल्स पोलियो अभियान के तहत् 17 जनवरी 2021 को जिले के 0 से लेकर 5 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को कोविड गाईड लाईन - 19 का पालन करते हुए पोलियों की खुराक पिलाये। इस संबंध कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदाय किया जाए। उक्त आश्य के निर्देश कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीन एवं पल्स पोलियो की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में दिए।
   बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया, सिविल सर्जन डॉ. एसएन शाक्य, डीएचओ डॉ. हेमंत मंडैलिया, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डीके सोनी सहित  संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विकासखड़ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने 17 जनवरी 2021 कों आयोजित होेने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत दवा पिलाये जाने के दौरान कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए दवा पिलाने वाले कार्यकर्ता मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग कर सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे।। इस संबंध में टीकाकरण दल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में जानकारी दी जाए। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियां एवं कोविड वैक्सीन की तैयारियां की भी समीक्षा की। बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड गाईड का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए। इस दौरान पांच-पांच बच्चों के ग्रुप में दवा पिलाई जायेगी। समूह में बच्चें एकत्रित न हो। बैठक में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. रजावत द्वारा गत पोलियो अभियान में पाई गई कमियों एवं सर्विलेंस की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विकासखंड भाण्ड़ेर में कैसेज की शून्य उपलब्धि होने पर सुधार लाया जाए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डीके सोनी द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों एवं जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES