अनियमितता पाये जाने पर शान केमिस्ट का लाईसेन्स निरस्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

अनियमितता पाये जाने पर शान केमिस्ट का लाईसेन्स निरस्त

कटनी | 


 

      औषधि निरीक्षक कटनी के द्वारा जिले में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के आधार पर जिले में संचालित शान केमिस्ट कटनी का लाईसेन्स निरस्त कर दिया गया है। उक्त मेडिकल के द्वारा औषधियों का क्रय-विक्रय नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा था। इसके साथ ही संदीप मेडिकल बहोरीबंद में निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमिततायें पाई गई थीं, जिनमें मुख्य रुप से दवाईयों के क्रय-विक्रय के रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं करना एवं दवाईयों का संधारण नियमानुसार नहीं होना पाया गया था। इन अनियमितताओं के दृष्टिगत दोनों दुकानों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था। संबंधित दुकान संचालकों द्वारा समाधान कारक उत्तर एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों के उल्लंघन पर औषधि अनुज्ञापन अधिकारी कटनी मनीषा धुर्वे द्वारा संदीप मेडिकल बहोरीबंद को स्वीकृत लाईसेन्स 10 दिवस के लिये निलंबित कर दिया गया है।
    जिले के समस्त थोक एवं रिटेल दवा व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि दुकान संचालन के दौरान औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का पालन करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान दुकान का संचालन नियमानुसार नहीं किये जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES