बीट घाघरला गोराड़िया वन परिक्षेत्र नावरा एवं बीट बदनापुर, झांझर वन परिक्षेत्र नेपानगर जिला बुरहानपुर में पेड़ काटकर जंगल पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने की जिलाबदर की कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

बीट घाघरला गोराड़िया वन परिक्षेत्र नावरा एवं बीट बदनापुर, झांझर वन परिक्षेत्र नेपानगर जिला बुरहानपुर में पेड़ काटकर जंगल पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने की जिलाबदर की कार्यवाही

बुरहानपुर | 


 

     वन परिक्षेत्र नावरा की बीट घाघरला, बीट  गोराड़िया वन परिक्षेत्र की बीट बदनापुर, बीट झांझर वन परिक्षेत्र असीर के बीट उत्तर दहीनाला, पूर्व नसीमपुरा अतिक्रमणकारियों द्वारा सघन वन क्षेत्र में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अवैध कटाई कर वनक्षेत्र को क्षति पहुंचाने वन भूमि पर अवैध कब्जा करने, वन विभाग के अमले के साथ मारपीट करने आदि घटनायें कारित करने के कारण वनमण्डलाधिकारी बुरहानपुर द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
   बड़ी कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने अनावेदक केलसिंग पिता फकरिया उम्र 42 वर्ष, दयाराम पिता रूंझा उम्र 55 वर्ष, सेवकराम पिता धरमसिंग उम्र 25 वर्ष, जामसिंग पिता तुरसिंग उम्र 32 वर्ष, सावकारिया पिता ढकला उम्र 48 वर्ष, सुरपाल पिता तुरसिंग उम्र 39 वर्ष, गंगाराम पिता कान्हा, लखन पिता मोहन सिंग, कैलाश पिता मुनसिंग उक्त 9 अनावेदक को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया एवं 2 अनावेदक जिसमें कालू पिता मुनसिंग और सोनालिया पिता जामसिंग को 50-50 हजार रूपये की प्रतिभूति से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया।  
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES